मनोरंजन: एक्टर अभिषेक बजाज पिछले ढाई महीनों से बिग बॉस के घर में थे। उन्होंने घर में काफी अच्छा खेला। फैंस भी अभिषेक की गेम से काफी खुश थे परंतु बीते दिन उनका सफर घर से खत्म हो गया। जब सलमान ने यह अनाउंस की किया कि वो घर से बेघर हो रहे हैं तो हर कोई काफी इमोशनल हो गया। हर घरवाले का यही कहना था कि अभिषेक बजाज का शो से जाना सही नहीं था।
अभिषेक का एविक्शन फैंस को लगा शॉकिंग
बीते दिन के एपिसोड में सलमान खान ने प्रणित मोरे को यह खास पावर दी थी कि वह घर में किसी को भी एलिमिनेट होने से बचा सकते हैं। प्रणित के इस फैसले से पहले सलमान ने उन्हें समझाया था कि वो ये फैसला इस सोच को ध्यान में रखकर ही लें कि शो में किसने सबसे ज्यादा योगदान दिया है।
Pranit More, you couldn’t even be 1% of what Abhishek Bajaj is, and you never will be. Don’t you dare question his values when your own morals change whenever it’s convenient for you. Abhi, you deserved so much better 🙁
SCRIPTED BB19 THUD PE
UNBEATABLE ABHISHEK BAJAJ pic.twitter.com/AyOLOId5zZ— s (@yaayerhs) November 9, 2025
इस पर प्रणित ने अभिषेक और अशनूर में से अशनूर को चुना। उनके इस फैसले के बाद अभिषेक घर से बेघर हो गए और उनका बिग बॉस में सफर खत्म हो गया। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट ने प्रणित के इस फैसले को सही नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अभिषेक शो में रहना डिजर्व करते थे। एक्टर के जाने से अशनूर काफी इमोशनल हो गई। इसके अलावा घर में लगभग सभी लोग रोते हुए दिखे।
एक्टर के सपोर्ट में उतरे फैंस
View this post on Instagram
अभिषेक ने ढाई महीने के सफर में बिग बॉस में अपना स्ट्रांग फैन बेस बना लिया था। उनके लिए जनता भर-भरकर सपोर्ट कर रहे थे। ऐसे में उनका अचानक इस तरह शो से चले जाना कई लोगों के लिए शॉकिंग था। सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में कई तरह के ट्रैंड भी चला रहे हैं। अनबीटेबल अभिषेक बजाज नाम के हैशटैग एक्स पर ट्रैंड भी कर रहा था। फैंस ने प्रणित मोरे को भी इस दौरान ट्रोल कर दिया है।
ट्रोल हुए प्रणित
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर प्रणित को ट्रोल कर दिया है। फैंस उनको दोगला कह रहे हैं। उनका कहना है कि प्रणित ने अपने खास दोस्त अभिषेक बजाज को एविक्ट कर दिया। फैंस यह दावा कर रहे हैं कि कॉमेडियन ने ये सबकुछ गेम के कारण किया है। एक यूजर ने अभिषेक के बेघर होने पर लिखा – ‘प्रणित मोरे तुम अभिषेक बजाज का 1% भी नहीं हो सकते और न ही कभी हो पाओगे जब तुम्हारे अपने वैल्यूज तुम्हारे अनुसार बदल जाएं तो उसके वैल्यूज पर सवाल उठाने की हिम्मत मत करना। अभिषेक तुम इससे कहीं बेहतर के हकदार थे’।
बॉयकॉट करेंगे बिग बॉस 19
कुछ फैंस ने तो यह भी कह दिया है कि अब वो बिग बॉस नहीं देखना चाहेंगे क्योंकि उनका फेवरेट अभिषेक शो का हिस्सा नहीं है। फैंस ने मेकर्स पर कई सारे आरोप भी लगाए हैं। अभिषेक के एविक्शन पर बिग बॉस की पुरानी कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि – ‘ओह तो ये प्लान था बुरी किस्मत अभिषेक क्या खेलते हो यार बिग बॉस बेचारे प्रणित को भी पछतावे में डाल दिया’।
Oh so yeh plan tha… hard luck #Abhishek
Kya khelte ho yaar #BiggBoss bechare #Pranit ko bhi guilt meh daal diya. @ColorsTV— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 9, 2025
अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक बजाज के जाने के बाद अब अशनूर का गेम कैसा होगा। शो के फिनाले में सिर्फ एक महीना रहता है। ऐसे में ऑडियंस को जल्द टिकट टू फिनाले टास्क देखने को मिलेगा।