मनोरंजन: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में बन गए हैं। सिंगर इन दिनों अपने ओरा टूर पर हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से वह खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
बीच शो में पहुंचे खालिस्तानी समर्थक
सूत्रों की मानें तो पर्थ में दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक दर्शकों के बीच में घुस गए। उन्होंने मंच के पास जाकर नारेबाजी की हालांकि मौके पर सुरक्षा कर्मी मौजूद थे जिन्होंने स्थिति को तुरंत काबू में किया। दिलजीत ने भी अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी और हजारों लोगों की भीड़ ने तालियों के साथ उनका हौंसला बढ़ाया है। यह पूरी घटना उस समय हुई है जब पहले ही पन्नू ने दिलजीत को धमकी दी थी कि वह विदेशों में उनके आयोजन को बाधित करेगा।
ऑकलैंड में भी शो रोकने की दी धमकी
रिपोर्ट्स की मानें तो खालिस्तानी समर्थकों के समूहों ने अब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ के अगले कॉन्सर्ट को भी निशाना बनाने की चेतावनी दे डाली है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए संदेशों में पन्नू ने यह दावा किया है कि वह दिलजीत का शो नहीं होने देगा और इसके लिए उसने समर्थकों को एक्टिव भी कर दिया है।
इस वजह से दी जा रही सिंगर को धमकियां
सिख फॉर जस्टिस और गुरपतवंत सिंह पन्नू का यह कहना है कि अमिताभ बच्चन ने ही 1984 की हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाया था। उनके शब्दों ने ही नरसंहार को अंजाम दिया था। ऐसे में उनके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और अनाथ का अपमान किया है।