चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) सीनेट संशोधन का फैसला केंद्र सरकार ने वापिस ले लिया है। हालांकि, छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा की ओर से 10 नवंबर को बड़े प्रदर्शन का एलान किया गया है। इसी बीच सांसद मालविंदर सिंह कंग ने सरकार से मांग कि है कि सीनेट चुनावों की घोषणा जल्द की जाए। इसके बाद कहा कि पंजाब पुलिस किसी को भी सभा में आने से नहीं रोकेगी, हम सरकार से आदेश जारी कराने का प्रयास कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी का मुद्दा तो जानबूझकर केंद्र सरकार ने उठाया था, ताकि पंजाब के बड़े-बड़े मुद्दों को दबाया जा सके।
वहीं, अब स्टूडेंट्स सीनेट के सभी 91 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव तारीख का ऐलान करने की मांग उठाने लगे हैं, जिसे लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है।
पीयू बचाओ मोर्चा का साथ देने पहुंचे गायक सतिंदर सरताज
इसी बीच रविवार को गायक सतिंदर सरताज पहुंचे जिसके बाद यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य व पीयू यूनिवर्सिटी में मोर्चा के सदस्यों से मिले। इस दौरान गायक सतिंदर सरताज ने अपने गानों के माध्यम से छात्रों की मांगों को उठाया।