जालंधर (Ens): पंजाब के मोहाली जिले के कुराली में मंगलवार शाम एक दर्दनाक वारदात हुई। रोडवेज बस के ड्राइवर की हत्या कर दी गई। बस चंडीगढ़ से जालंधर जा रही थी। जब बस कुराली के रेड लाइट पर पहुंची तो आगे एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। बस ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया, जिसके बाद कार चालक ने गुस्से में आकर बस ड्राइवर से झगड़ा शुरू कर दिया।
छाती में रॉड मारने से हुई मौत
झगड़े के दौरान बोलेरो चालक गाड़ी से उतरा और उसने ड्राइवर की छाती में लोहे की रॉड मार दी। रॉड लगते ही ड्राइवर मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) देने के बाद मोहाली अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की ये हुई पहचान
मृतक ड्राइवर का नाम जगजीत सिंह (36) है। वह जालंधर रोडवेज डिपो में बतौर ड्राइवर तैनात था और अमृतसर जिले के मालोवाल टांगरा गांव का रहने वाला था। उसके साथी चानण सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बस लेकर चंडीगढ़ गया था और वापसी के रास्ते में यह घटना हुई।
हॉर्न बजाने को लेकर हुआ झगड़ा
चानण सिंह के अनुसार, कुराली की ट्रैफिक लाइट पर बस ड्राइवर साइड लेने के लिए हॉर्न बजा रहा था। इसी बात पर बोलेरो ड्राइवर ने गालियां देना शुरू कर दिया। जब जगजीत सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, तो बोलेरो चालक ने गुस्से में आकर रॉड से वार कर दिया।
जगजीत सिंह विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र 4 से 8 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
कुराली पुलिस ने बताया कि आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कुराली के पास स्थित पडियाला गांव का रहने वाला है।
रोडवेज कर्मचारियों ने घटना को लेकर जताई नराजगी
जालंधर रोडवेज के कर्मचारियों ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी और दुख जताया है। उनका कहना है कि सिर्फ हॉर्न बजाने जैसी मामूली बात पर हत्या होना बेहद शर्मनाक है। साथियों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।