जालंधर (Ens): अटवाल हाऊस कॉलोनी के एम.डी (प्रॉपर्टी डीलर) मंदीप गोरा पर फायरिंग करने वाला आरोपी पिछले 2 हफ्ते से फरार चल रहा है। इस बारे में मंदीप गोरा ने पुलिस को सूचना देने वाले के लिए 1 लाख रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक लाख वो अपनी ओर से सूचना देने वाले को देंगे और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
अटवाल हाउस कॉलोनी के एम.डी मंदीप सिंह गोरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गैंगस्टर रितेश उर्फ राहुल जो कि कनाडा से आया था। उसने 18 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे ऑफिस से बाहर आते हुए उन पर गोलियां चला दी। जिसके बाद वह फरार हो गया।
घटना के दो हफ्ते बीत गए हैं परंतु अभी तक आरोपी का कोई भी सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है कि आरोपी गैंगस्टर राहुल का एक बड़े गिरोह से संबंध है। इसके कारण गैंगस्टर राहुल गोरा को मारने के लिए एक विदेशी क्लॉक पिस्तौल भी दी गई थी। आरोपी के पकड़े न जाने के कारण वह अभी डर में जी रहा है।
उन्होंने बताया कि वह एक व्यापारी हैं। आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए 7 हथियारबंद बंदूकधारियों के साथ बाहर निकलना पड़ता है।
उन्हें डर है कि गैंगस्टर फिर से उस पर हमला कर देंगे। गोरा ने आज घोषणा की है कि जो भी कोई गैंगस्टर राहुल के बारे में पुलिस को जानकारी देगा उसको 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा जानकारी देने वाला का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे खुलेआम घूमने वाला व्यक्ति पंजाब के लोगों के लिए खतरा है।
डीएसपी सरवण सिंह बल ने इस मामले पर कहा कि गैंगस्टर राहुल और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए एसएसपी जालंधर के द्वारा 3 पुलिस टीमें बनाई गई हैं। इसमें फिल्लौर पुलिस के साथ सी.आई.ए जालंधर ग्रामीण और अपराधा शाखा की टीमें भी हैं। उनका कहना है कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल में डाल देगी।