बटालाः पंजाब के बटाला में सोशल मीडिया इंफुलेंसर महक पंडोरी की पिटाई के मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी किया है। इस मामले में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के कुछ लोगों पर सिख युवक को पीटने के आरोप लगे थे। इसके बाद बटाला में गोलियां मारकर 2 युवकों का कत्ल भी किया गया था। इसे लेकर बात उठी थी कि शहजाद भट्टी गैंग सिखों को टारगेट कर रही है, पाकिस्तान में भी सिख युवतियों का जबरन निकाह करवाया जा रहा है। इसकी सफाई में शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा कि सिख मेरे भाई हैं और मेरा सिखों के साथ कोई मसला नहीं है, जिस आदमी ने वीडियो में मुझ पर पाकिस्तान में सिख युवतियों के जबरन निकाह का आरोप लगाया है, वह गलत है।
Punjab News: Social Media Influencer महक की पिटाई को लेकर शहजाद भट्टी ने कही ये बात, देखें वीडियो#WATCH #BREAKING #VIRAL #Twitter pic.twitter.com/FscaG7Bfry
— Encounter India (@Encounter_India) November 2, 2025
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कहा कि हर आदमी का अपना-अपना धर्म है। हम कभी किसी भी धर्म में इंटरफेयर नहीं करते हैं। ये वीडियो किसने जारी किया है, मैं इसे नहीं जानता। पूरी दुनिया में सरदार मेरे भाई हैं। मेरा सरदारों से बहुत प्यार है। कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
शहजाद भट्टी ने कहा कि उसने बटाला में सरदार युवक को पीटने का खुलकर विरोध किया था। वह उस युवक के साथ खड़ा था जिसकी कुछ लोगों को तकलीफ हुई है। इस तरह के वीडियो बनाने वालों की औकात उनके घर के कुत्ते से भी कम हैं। दो-दो पाउंड के लिए बिकने वाले कुछ लोग उनकी सिखों से फूट डलवाना चाहते हैं। ये लोग मेरे नाम का यूज कर खुद के लिए सिक्योरिटी लेना चाहते हैं।
शहजाद भट्टी ने कहा कि उसने जब बटाला के उस सरदार युवक का खुलेआम समर्थन किया तो कुछ लोगों को मसले हो गए। उन लोगों को लगता था कि शहजाद उनका नाम लेगा, इससे उनको पुलिस की सिक्योरिटी मिल जाएगी। ये लोग समाज में गंद की तरह हैं। ये मर ही जाएं तो अच्छा है।