मोगा। बाघापुराना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 किलो अफीम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी की पहचान तरसेम सिंह निवासी समाध भाई, मोगा के रूप में हुई है। मामले संबंधी एसएचओ बाघापुराना जितेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जब पुलिस पार्टी गांव हरियावाला के पास पहुंची तब एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से काले रंग की थैली में 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना बाघापुराना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद मोगा अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।