बठिंडा: गाँव महीता के पास स्थित एक तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार संगत सहारा की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल प्राप्त हुई कि तालाब में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही संगत सहारा के कार्यकर्ता सिकंदर मछाणा मौके पर पहुंचे।
संगत थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को बठिंडा के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शव की पहचान करवाई जा रही है और मृतक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा।