मनोरंजन:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों के दीवानों की लिस्ट इतनी लंबी है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। दिलजीत के गाने अब इंटरनेशनल हो चुके हैं या फिर या कहे सकते हैं कि दिलजीत को पसंद करने वालों की फैन फॉलोइंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है। दिलजीत इन दिनों अपने ‘ऑरा वर्ल्ड टूर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत ने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर अपना एक बिहाइंड द सीन्स का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत ने बताया कि, ‘जब हमने यहां फ्लाइट से लैंड किया तो पैपराजी ने उन्हें क्लिक करना शुरु किया। उन्होंने एक न्यूज डाली थी कि दिलजीत दोसांझ भारत (पंजाब) से लैंड किया है। मुझे किसी ने वो पोस्ट भेजी, मैंने जाकर चैक की। मुझे पहले पता नहीं था कि उन्होंने वो अपलोड की है। उसके नीचे बहुत सारे कमेंट्स थे, जैसे कि, ‘नया ऊबर ड्राइवर आ गया’, कैब चलाने वाला आ गया, ट्रक ड्राइवर आ गया।
‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे दिलजीत
दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय पंजाबी से लेकर हिंदी मूवीज तक छाए हुए हऐं। हाल ही में वो पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ और हिंदी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में दिखे थे। उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर काफी बवाल भी हुआ था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर लोगों ने आपत्ति भी जताई थी जिसके कारण मूवी को भारत में रिलीज नहीं किया गया। अभी तक फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है। ओवरसीज में इसको रिलीज किया जा चुका है। दिलजीत की अपकमिंग फिल्मों की अगर बात करें तो उसमें ‘बॉर्डर 2 शामिल है। इसमें वह सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिलजीत ने अपनी AURA एलबम को रिलीज किया था। सोशल मीडिया पर भी एक्टर अपने टूर से जुड़ी वीडियो शेयर करते रहते हैं।
View this post on Instagram
दिलजीत को नहीं कोई आपत्ति
दिलजीत के अनुसार, कैब ड्राइवर से उनकी तुलना होने पर उन्हें कोई भी आपत्ति नहीं है क्योंकि ये लोग देश के कामकाज को आगे बढ़ाने में एक अहम किरदार निभाते हैं। उन्होंने कहा कि – ‘मुझे कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना होने पर कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं है। अगर ट्रक ड्राइवर न हो तो घर तक रोटी नहीं पहुंचेगी मैं गुस्सा नहीं हूं और जो लोग ऐसी बातें करते हैं उनके लिए भी मेरे मन में प्यार है’। दिलजीत का ये वीडियो देखकर फैंस भावुक भी हो गए हैं और उन्होंने एक्टर को सपोर्ट किया है।