Production Warrant पर असम से लेकर आई Police
अमृतसर/गुरदासपुरः गैंगस्टर जगदीप ‘जग्गू’ भगवानपुरीया को बटाला की माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है। बटाला पुलिस के एसपी जीएस सहोता ने बताया कि जिले के थाना घूमान में एक गैंगस्टर बिल्ला मंडियाला के साथी गोरा बरियार का कत्ल हुआ था और उस मामले में जगदीप सिंह ‘जग्गू’ नामजद था। उस केस की पूछताछ के लिए आज उसे बटाला अदालत में पेश किया गया था और माननीय अदालत ने जग्गू का तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पहले इस केस के बारे में पूछताछ की जाएगी, इसके अलावा उसके खिलाफ बटाला पुलिस में कई और मामले दर्ज हैं।
बता दें कि बीती देर रात बटाला पुलिस द्वारा जग्गू भगवनपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। जग्गू भगवानपुरिया मां की हत्या के 4 महीने बाद वापस लौटा। जिसके बाद पुलिस जग्गू भगवनपुरिया को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बटाला लेकर आई थी। जग्गू को असम की सिलचर जेल से लाया गया है। जग्गू वहां एनडीपीएस-पीटी एक्ट के तहत मार्च 2025 से महीने से बंद था। करीब 4 महीने पहले जग्गू की मां और एक करीबी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना को आपसी गैंगवार से जोड़ा और जांच शुरू की थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनी बल, प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद जग्गू पहली बार पंजाब आया है।