बिजनेसः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 84,900 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 30 अंक की तेजी है, ये 26,000 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। NSE का PSU बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा है। इसके अलावा, मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑटो में भी तेजी है।
स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के IPO पर लगी रोक
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से वेदांता ग्रुप झटका लगा है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटरी SEBI ने ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Sterlite Electric Limited) के प्रस्तावित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पर फिलहाल रोक लगा दी है। सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को स्टरलाइट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के सार्वजनिक पेशकश को स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई, लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया है। वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही सार्वजनिक पेशकश की मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे। प्रस्तावित आईपीओ में 77.9 लाख इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू और उतना ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।