लुधियाना : लाडोवाल टोल प्लाजा पर आए दिन लंबा जाम देखने को मिल रहा है। आज रविवार के दिन टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए गाड़ियों की लाइने कई किलोमीटर तक लग गई। ऐसे मे टोल प्लाजा, तो खूब चांदी कूट रहा है, लेकिन राहगीरों की परेशानी से किसी भी अधिकारी को रति भर भी फर्क नहीं पड़ता। हालांकि NHAI के नियमों के अनुसार 3 मिनट से ज्यादा अगर किसी टोल के अंदर गाड़ी को प्रतीक्षा करनी पड़ती है तो टोल अदा न करने का प्रावधान है।
लाडोवाल टोल पर लगे जाम मे एम्बुलेंस भी फंस गई। यदि कोई गाड़ी एम्बुलेंस को रास्ता देना भी चाहे, तो जाम की वजह से नहीं दे पा रही थी। लुधियाना को बाकी शहरों से जुड़ने वाला लाडोवाल टोल का रास्ता ही मुख्य है। जालंधर,अमृतसर, होशियारपुर और हिमाचल से आने वाले लोग इसी टोल से लुधियाना मे दाखिल होते है इसलिए इस टोल पर वाहनों का आव-गमण ज्यादा होता है।
कुछ दिन पहले दीपावली के पास टोल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर सेबो से भरे ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया था। जिस कारण कई घंटे लोग ट्रैफिक मे फंस गए थे। आज भी ऐसा ही ट्रैफिक जाम है, लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता। टोल पर मौजूद कर्मचारियों को केवल पर्ची काटने से मतलब है।