गुरदासपुर: कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में आरोपी बनाए गए पंजाबी युवक जशनप्रीत सिंह के समर्थन में उसके गाँव पुराना शाला जिला गुरदासपुर के लोग खुलकर सामने आ गए हैं। गाँव के लोगों और परिवार का कहना है कि जशनप्रीत पर नशे का आरोप पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है। ग्रामीणों ने बताया कि जशनप्रीत बचपन से ही गुरसिख और धार्मिक प्रवृत्ति वाला युवक रहा है। उन्होंने कहा कि “वह नशे के पास भी नहीं जाता, उस पर झूठा इल्ज़ाम लगाया जा रहा है।
गाँव के लोगों ने इस मुद्दे पर गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर ईश्वर से न्याय की प्रार्थना की। जशनप्रीत के पिता रविंदर सिंह ने कहा कि यह घटना एक दुर्घटना मात्र थी, जिसे नशे से जोड़ना अनुचित है। उन्होंने हादसे में मारे गए तीन लोगों जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं की मौत पर गहरा दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। परिवार और गाँव वालों ने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की माँग की है ताकि अमेरिकी प्रशासन से संपर्क कर मामले की निष्पक्ष जाँच करवाई जा सके।