लुधियानाः नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज थाना शिमलापुरी के अधीन आते स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर में तस्कर के घर पर प्रशसान ने पीला पंजा चलाया। यह कार्रवाई तस्कर रोबिन सिद्धू के घर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रोबिन ने नशे के पैसे से प्रॉपर्टी बनाई हुई थी, जिस पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्कर रोबिन और उसके परिवार पर 7 तस्करी के मामले दर्ज है। जिसमें से 4 रोबिन के खिलाफ मामले दर्ज है और 3 उसकी बहन के खिलाफ मामले दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोबिन और उसका परिवार पिछले 10 सालों से नशा तस्करी कर रहा था।
उन्होंने कहा कि घर पर अवैध रूप से की गई उसारी को लेकर आज नगर निगम की ओर से कोई हंगामा ना हो उसको लेकर पुलिस को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की गई थी। जिसको लेकर आज नगर निगम को सुरक्षा मुहैय्या करवाई गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से इलाका निवासी भी काफी परेशान थे। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।