जालंधर, ENS: सेंट्रल की राजनीति में भाजपा के वार्ड नंबर 12 के पार्षद शिवम शर्मा ने आज पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पार्टी का दामन थामा। बताया जा रहा है कि शिवम शर्मा के पार्टी में शामिल होने से आप पार्टी की पकड़ मज़बूत होगी।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आप पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर दूसरी पार्टी के पार्षद पार्टी को अलविदा कहकर आप पार्टी में शामिल हो रहे है। ऐसे में युवा पार्षदों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी राजनीति में नए अध्याय और बड़े बदलाव की दिशा में अग्रसर होगी।