गुरदासपुरः बीते दिनी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई थी, जो गुरदासपुर के गांव पुराना शाला का रहने वाला है। जशनप्रीत सिंह पर नशे में ट्रक चलाने के आरोप लग रहे है।
जिस संबंध में आज परिवार सहित गांववासी जशनप्रीत के पक्ष में गुरुद्वारे में इक्टठा हुए। परिवार का कहना है कि जशनप्रीत एक गुरसिख व्यक्ति है, बचपन से ही वह अमृतधारी है। यहां तक कि उसका पूरा परिवार ही गुरसिख है। नशा करने का तो सवाल ही नहीं उठता, उसने कभी भी नशे की ओर देखा ही नहीं है। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
जशनप्रीत सिंह के पिता रविन्दर सिंह और गांववालों का कहना है कि यह घटना केवल एक दुर्घटना है जो किसी के साथ भी हो सकती है। उन्हें उस दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे की मौत पर गहरा दुख है। वे उनकी आत्माओं की शांति के लिए वाहेगुरु के सामने अरदास करते हैं। लेकिन जशनप्रीत का नशे से कोई संबंध नहीं है। वह नशा नहीं करता। उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि मामले में दखल देकर इसकी गहनता से जांच करवाने के लिए अमेरिका सरकार और कैलिफोर्निया पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जाए।