पंचकूलाः पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकिल अख्तर की मौत मामले में लगातार परतें खुल रही है। वहीं अब इस मामले में अकिल अख्तर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसको लेकर मामले की जांच कर रही एसआईटी के इंचार्ज एसीपी विक्रम नेहरा ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा आ चुका है, लेकिन अभी इस मामले में डॉक्टर के द्वारा कोई फाइनल नतीजा सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा को केमिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा जाएगा।
केमिकल एग्जामिनेशन की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं बॉडी पर इंजेक्शन लगाने के निशान पर कहा कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। मौके के हालातों के साथ मिलान किया जा रहा है। केमिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट के बाद ही फाइनल नतीजा को लेकर कुछ कहा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि विसरा रिपोर्ट को प्राथमिकता के तौर पर करवाने की कोशिश करेंगे। इस मामले में जल्द से जल्द ओपिनियन लेने की कोशिश करेंगे।
वहीं पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बयान आने पर कहा कि यह सब जांच का विषय है। एसआईटी के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक मानसिक रोगी था या नहीं उसकी मेडिकल हिस्ट्री से पता चलेगा और उसका किस प्रकार का इलाज किया गया था, यह भी एक जांच का विषय है। पूर्व डीजीपी और अन्य लोगों को जांच में शामिल करने पर कहा कि जल्दी उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा और मृतक के जो करीबी टच में थे सबको जांच में शामिल किया जाएगा।
वहीं सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो को लेकर कहा कि फोरेंसिक लैब में वीडियो को भेजकर उसकी जांच की जाएगी कि वीडियो कब डाउनलोड अपलोड किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी को लेकर कहा कि उनके द्वारा शिकायत दी गई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है और बयान भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने मृतक के मोबाइल और अन्य डिवाइस की जांच करने के मामले में कहा कि उनकी भी जल्द जांच की जाएगी। जल्द ही उससे संबंधित डिवाइसेज को कब्जे में लेंगे और दस्तावेज भी कलेक्ट करेंगे।