बटालाः जिला गुरदासपुर में विधायक के क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर बटाला के पास आज दोपहर के समय दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कबाइन की चपेट में आने से बाइक सवार बाप-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चरणजीत सिंह और तरणप्रीत कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि बाइक पर सवार होकर बाप-बेटी कुत्ते को लेकर जा रहे थे।
इस दौरान अचानक कबाइन की चपेट में आने से चरणजीत सिंह, तरुणप्रीत कौर और हाथों में लिए कुत्ते की मौत हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची श्री हरगोबिंदपुर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।