होशियारपुर: शहर में डीसी मैडम आशिका जैन और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से दीवाली का त्योहार मनाया गया। इसका आयोजन ओल्ड ऐज होम और बाल सुधार गृह में जाकर किया गया। मौके पर बात करते हुए डीसी मैडम आशिका जैन ने कहा कि आज रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक अलग तरह की पहल शुरु की गई है।
इस पहल के अंतर्गत वह सबसे पहले ओल्ड ऐज होम गई। वहां पर उन्होंने बुजुर्गों के साथ दीवाली के पावन त्योहार पर खुशियां साझा की। इस दौरान उन्हें दीवाली के मौके पर कंबल और मिठाईयां भी बांटी गई। इसके बाद पूरी टीम बाल सुधार पहुंची।
बाल सुधार में पहुंचकर डीसी मैडम उन बच्चों के साथ मिली जो किसी वजह से गलत रास्ते पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इन बच्चों की जिंदगी को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
डीसी मैडम ने आगे कहा कि आज इन बच्चों और बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाकर उन्हें बहुत ही खुशी और सुकून का अनुभव हुआ है।