मुंबईः जिले के मलाड ईस्ट इलाके में आज दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर में पंजाब डेयरी के पास मौजूद लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में यह आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आसमान में काले धुएं का घना बादल छा गया, जिसे दूर-दूर तक देखा जा सकता है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दकमल विभाग के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ, 108 एम्बुलेंस सेवा और अदानी इलेक्ट्रिसिटी की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची।
जहां आग भीषण होने के कारण दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। कर्मियों का कहना है कि इलाका काफी भीड़भाड़ वाला होने की वजह से उन्हें आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अग्निशमन विभाग ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से आग की जगह से दूर रहने की अपील की है ताकि बचाव कार्य सुचारू रूप से चल सके। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालांकि, प्रभावित व्यावसायिक इकाइयों को कुछ नुकसान हुआ है और उनकी क्षति का आकलन जारी है। एमएफबी ने बताया कि आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया और अब स्थिति स्थिर है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मी आग के कारणों का पता लगाने और आगे की जांच में जुटे हुए हैं। मुंबई दमकल विभाग और संबंधित एजेंसियां लगातार घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करा रही हैं।