होशियारपुरः पंजाब में त्यौहारी सीजन पर भले पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ाई जा रही है। लेकिन उसके बावजूद गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला माहिलपुर से सामने आया है, जहां सुनार की दुकान पर गोली चलाकर बाइक सवार 2 व्यक्ति फरार हो गए। दोनों व्यक्तियों ने हेलमेट पहना हुआ था। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरी ओर इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की शिकायत दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गढ़शकंर के डीएसपी दलजीत सिंह खख और थाने माहिलपुर के प्रभारी जयपाल पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।