एक नौजवान की 6 माह पहले हुई थी शादी
मानसाः जिले के गांव तामकोट के पास सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार 2 नौजवानों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय जसपाल दास पुत्र अमरनाथ निवासी रल्ला और 32 वर्षीय गगन शर्मा पुत्र शिवजी राम निवासी अकालियां, मानसा के रूप में हुई है। ये दोनों नौजवान मानसा में रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर काम करते थे और वह अपने घर वापस लौट रहे थे।
जहां रास्ते में उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर दोनों गांवों में शोक का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार जसपाल दास की लगभग 6 महीने पहले शादी हुई थी। जबकि गगन शर्मा एक बच्चे के पिता थे। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।