चंडीगढ़ः रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को बीते दिन सीबीआई की टीम ने ट्रैप लगाकर 8 लाख की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। सीबीआई ने भुल्लर के घर से 5 करोड़ रुपए नगद, डेढ किलो गहने, लग्जरी गाड़ियां, लग्जरी घड़ियां सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। वहीं आज भुल्लर का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट में भुल्लर को पेश किया गया। पेशी के दौरान भुल्लर से जब रिश्वत को लेकर मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि कोर्ट इंसाफ करेंगा।
वहीं रोपड़ के डीआईजी के भ्रष्ट होने पर बोले डॉ बलबीर सिंह स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है। डॉ बलवीर सिंह ने कहा है कि पंजाब में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। उन्होेंने कहा कि चालाकी करके काम कोई करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि 62 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल किया जाता है और उसे डिप्टी चीफ बना दिया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए एक सामान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह मंजूर नहीं कि करप्शन करने के बाद बीजेपी में आ जाओ। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार करप्ट लोगों को छोड़ेंगी नहीं, जेल में भेजेंगी। वहीं पंजाब में एजेंसियों द्वारा फेल होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने इसकी तुलना महाराष्ट्र गुजरात पाकिस्तान से आ रही नशो की खेप को लेकर करते हुए कहा कि गुजरात में भारी मात्रा में नारकोटिक सेल ने हथियार पकड़े थे।
पाकिस्तान से हथियार और नशा आता है। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे में फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, नारकोटिक ब्यूरो सेल सहित सभी केंद्र की एजेंसिया फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात की पोर्ट से नशा पकड़ा जाता है तो पंजाब सरकार की ओर से पकड़ा जाता है, ऐसे ही अगर महाराष्ट्र से पकड़ा जाता है तो पंजाब का नाम शामिल किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि पंजाब को ड्रग्स के साथ जानबूझकर जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहाकि पंजाब की एजेंसिया पूरी तरह से चौकस है।