नई दिल्लीः फतेहपुर के हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को यानी कि आज फतेहपुर पहुंचकर हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचेंगे, लेकिन इससे पहले ही बवाल शुरू हो गया है। एक तरफ जहां राहुल गांधी के दौरे के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। वहीं अब हरिओम के भाई शिवम ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया है।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब इस घटना को लेकर पहले ही काफी राजनीति गरमा चुकी है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जो बयान आया है। उससे साफ पता चल रहा है कि प्रदेश सरकार की शह पर जिला प्रशासन ने परिवार पर दबाव बनाया है। परिजन डरे और सहमे हुए हैं।