मनोरंजन: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सुर्खियों में बने रहते है। अब हाल ही में एक्टर ने अपने बेटी नितारा के बारे में एक और खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को पैसों के बारे में सीख दे रहे हैं। एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिंदगी में असल में क्या मायने रखता है जो पैसे, फेम और सफलता से परे है। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी को पैसे का महत्व सिखाने की योजना बना रहे हैं तो अक्षय ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह सिखाने की जरुरत है।
मानसिक शांति को प्राथमिकता देनी चाहिए
एक्टर का कहना है कि – ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे यह सिखाना पड़ेगा। हर कोई अपने तरीके से पैसे का मूल्य समझता है। हम सभी इसके लिए काम करते हैं। आप मैं यहां मौजूद हर कोई यह सामान्य है। मुझे किसी को पैसे के बारे में सिखाने की जरुरत नहीं है’। अक्षय ने इस बात पर भी जोर दिया कि भले ही पैसा जरुरी है लेकिन मानसिक शांति को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि – ‘हर कोई पैसे का महत्व जानता है लेकिन पैसे से ज्यादा जरुरी है मानसिक शांति, मैं हमेशा इसके लिए जाता हूं। हां मैं कड़ी मेहनत करता हूं, मैं पैसे के लिए काम करता हूं लेकिन अगर मुझे दोनों में से एक को चुनना हो तो मैं हमेशा पैसे के बजाय मानसिक शांति को चुनूंगा’। ऐसे में अक्षय ने पैसे से ज्यादा मानसिक शांति को जरुरी बताया है।
साइबर ठगी का शिकार हुई थी नितारा
अक्षय कुमार की बेटी नितारा साइबर ठगी का शिकार हुई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को परेशान करने वाला किस्सा शेयर किया था। मुंबई में एक साइबर जागरुकता कार्यक्रम में बोलते हुए अक्षय ने खुलासा किया था कि एक बार ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने के दौरान नितारा से एक अजनबी शख्स ने न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया था। एक्टर ने बताया था कि उनकी बेटी इससे काफी घबरा गई थी और उसने तुरंत गेम बंद कर दिया था। अपनी मां ट्विंकल खन्ना को उसने इस बारे में भी बताया था। एख्टर का कहना था कि ऐसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में शिक्षा देने की कितनी जरुरत है।
अक्षय कुमार ने साल 2001 में डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं आरव और नितारा। वहीं यदि बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो पिछली बार वह फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आए थे। फिलहाल इन दिनों वो हैवान की शूटिंग में व्यस्त हैं।