तरनतारनः पंजाब में त्यौहारों को लेकर आज तरनतारन में डीजीपी गौरव यादव पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों से बैठक करके पैट्रोलिंग, नाकेबंदी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से आईएसआई द्वारा लगातार पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पाक एजेंसी के इरादों को पंजाब पुलिस ने लगातार विफल किया है।
उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 से अब तक 26 टेरर मॉड्यूल को नष्ट किया है। वहीं 90 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और हथियार बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि पाक को हर तरह से मुंहतोड़ जवाब पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर क्राइम को लेकर भी अधिकारियों से बात की गई। वहीं फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। विदेशों में रह रहे गैंगस्टरों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए। इस दौरान कई आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।