लुधियानाः पंजाब माता नगर पखोवाल रोड स्थित गली नंबर 15 में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाना दुगरी पुलिस ने रूपिंदर कौर उर्फ रूबी (38), निवासी मकान नंबर 681 की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। रूपिंदर कौर बताया कि वह 40 साल से मोहल्ले मे रह रहे है, मकान की मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण सीमेंट, बजरी और ईंटें गली में रखी थीं। इसी बात को लेकर पड़ोसी करमजीत कौर और उसके घर में रहने वाला हैप्पी आए दिन झगड़ा करते थे। 1 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे के करीब करमजीत कौर के इशारे पर हैप्पी और उसके दो अज्ञात किरायेदार उनका गेट तोड़ने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
#PunjabNews: महिला से मारपीट और छेड़छाड़, #Police पर कार्रवाई न करने के लगाए आरोप, देखें #CCTV pic.twitter.com/ztkNzmknJh
— Encounter India (@Encounter_India) October 12, 2025
इस दौरान उनकी मां जसमेल कौर और भाई इंद्रजीत सिंह भी बीच-बचाव करने आए लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। रूपिंदर कौर ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान एक आरोपी ने उनकी अंगूठी खींचकर जमीन पर फेंक दी और उनकी छाती को गलत तरीके से छुआ।सारी घटना सीसीटीवी मे भी कैद हो गया। घटना के बाद रूपिंदर कौर ने सिविल अस्पताल लुधियाना में मेडिकल करवाया और एमएलआर रिपोर्ट पुलिस को दी गईं।
रूपिंदर कौर उर्फ रूबी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। रूपिंदर कौर ने बताया कि 1 अक्टूबर को हुई मारपीट और छेड़छाड़ की घटना के बाद उन्होंने 3 अक्टूबर को थाना दुगरी में अपना बयान दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं हुई है। परिवार का कहना है कि आरोपी अभी भी खुलेआम गली में घूम रहे हैं जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।
थाना दुगरी के एएसआई सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते बताया कि आरोपियों करमजीत कौर हैप्पी और दो-तीन अज्ञात किरायेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।