SHO पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने 4 पर किया केस दर्ज
फाजिल्काः जिले के हलका जलालाबाद में अध्यापक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें चक मौजदीन उर्फ सूरघुड़ी गांव के रहने वाले अध्यापक महिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि एक दुकानदार ने उनकी पिटाई की और जाति सूचक शब्द कहे। जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो दुकानदार ने अध्यापक महिंदर सिंह पर हाथ उठाया। बताया गया कि अध्यापक महिंदर सिंह टाइलें खरीदने दुकान पर गए थे, जहां दुकानदार ने उन्हें पीटा, जिससे वे घायल हो गए। परिवार ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल जलालाबाद में भर्ती करवाया।
अस्पताल पहुंचने पर दुकानदार कुछ साथियों के साथ आकर पीड़ित परिवार को वहां भी पीटा गया। परिवार का आरोप है कि थाना अमीर खास की पुलिस ने उन पर ही झूठा मामला दर्ज कर दिया और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। इसके विरोध में गांव के लोगों ने मिलकर सिटी थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अध्यापक के साथ दुकानदार ने मारपीट की और बाद में अस्पताल ले जाकर भी दुर्व्यवहार किया गया और पुलिस पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रही थी। एकत्रित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने उतरे।
पीड़ित ने मांग की कि आरोपियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपी पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाए। वहीं धरने पर विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी और अन्य पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की गई और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान धरने पर पहुंचे एसपी हैडक्वार्टर गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि पिछले दिनों महिंदर सिंह के साथ हुई मारपीट को लेकर धरना दिया जा रहा, जिसमें उन्होंने पीड़ितों से बात कर उनकी मांगे मान ली हैं। वहीं 4 लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है। पुलिस के भरोसा के बाद धरना समाप्त करवा दिया गया।