स्पोर्ट्सः विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। इंडिया विमेंस टीम शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराई, लेकिन टीम को तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हार झेलनी पड़ी। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबलों में से 2 जीती है, जबकि एक मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस वर्ल्ड कप की फेवरेट हैं। दोनों टीमों का वनडे वर्ल्ड कप में 14 बार सामना हुआ है। 10 बार ऑस्ट्रेलिया और 3 बार टीम इंडिया जीती। जबकि एक मैच का बारिश के कारण रिजल्ट नहीं निकल सका। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना सितंबर में हुआ था। जब दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
विशाखापट्टनम में आज 55% बारिश की आशंका है। मैच के दौरान दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बारिश के कारण खेल होने की संभावना कम है। 5 बजे के बाद बारिश कम हो सकती है। आज यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।