पंचकूला: डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमों ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो हेरोइन तस्कर काबू किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में की गई है। दोनों मामलों में थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पहले मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 10 अक्टूबर को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गश्त के दौरान क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कालका-शिमला हाईवे पर एक युवक हेरोइन बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना मिलने पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने संदिग्ध युवक को काबू कर लिया।
जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15.8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान सुनील पुत्र प्रेम निवासी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है। युवक की उम्र 35 वर्ष है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी शिमला का रहने वाला है। वह पंजाब से नशा खरीदकर हिमाचल में सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े हुए बाकी तस्करों की पहचान की जा पाए। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है ताकि उससे गहराई से पूछताछ की जा पाए।
दूसरा मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि उसी दिन टीम को एक और गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना में बताया गया था कि खड़क मंगोली का निवासी एक युवक कालका और पिंजौर क्षेत्र में नशे की सप्लाई करता है और वह आज एचएमटी गोल चक्कर के पास किसी व्यक्ति को हेरोइन देने वाला है। सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने तुंरत कार्रवाई की।
उन्होंने झाड़ियों में छिपकर 1 घंटा इंतजार किया और आरोपी को मौके से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सूरज बिडला उर्प सूरजा पुत्र विजय कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी युवक की उम्र 25 साल है। तलाशी के दौरान आरोपी युवक की जेब में से 8.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया।
अदालत ने युवक को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। पूछताछ के दौरान पुलिस उसके बाकी साथियों और नशे सप्लाई की इस चेन में कौन-कौन जुड़ा है इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन का कहना है कि पंचकूला पुलिस के द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य किसी भी जिले में नशे का नेटवर्क पूरी तरह से खत्म करना है और युवाओं को नशे से बचाना है। पुलिस अपराधियों पर लगातार निगरानी रख रही है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।