ऊना/सुशील पंडित: एजैंट ने विदेश भेजने के नाम पर पैसा लिया और अब न भेजा विदेश न लौटा रहे पैसा,यह शिकायत पुलिस थाना टाहलीवाल में की गई, जिस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित चार पंजाब के एजेंटों पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नरिन्द्र कुमार पुत्र भुपेन्द्र सिंह निवासी बाथडी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में उसने विदेश जाने के लिए गुरविंदर सिंह एजैंट से संपर्क किया। जिन्होंने एजैंट व सब एजैंट बताते हुए इसे कनाडा में वर्क बीजा पर भेजने के लिये 1350000/-रुपये धोखाधडी से बैंक खातों के माध्यम से लिए, परन्तु आज दिन तक न ही इसके पैसे 8,50000/-रुपये वापिस किए और न ही इसे कनाडा भेजा।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरविन्द्र सिंह पुत्र भुपेन्द्र सिंह निवासी हसमत वाला, तहसील जीरा, जिला फिरोजपुर पंजाब, गुरसेवक सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, मनदीप कौर पत्नी गुरसेवक सिंह निवासी गांव रंगा सिंह वाला, तहसील जीरा, जिला फिरोजपुर, मनप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी भगतपुर, फगवाड़ा सिटी, जिला कपूरथला, पंजाब के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।