फाजिल्काः जिले के शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहब में 2 गुटों में झड़प के दौरान तेजधार हथियार चलाए गए। मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सरेआम तेजधार हथियार हाथों में देखें गए। इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं गुरुद्वारा साहिब पहुंचे रंजीत सिंह जसल ने बताया कि वह गुरु घर में माथा टेकने के लिए आए थे। प्रसाद लेने के दौरान कुछ शरारती आकर अंदर बैठ गए। जिन्हें बाहर आकर बात करने के लिए कहा गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਦੇ ਵਿਵਾਦ ਕਾਰਨ ਝਗੜਾ, ਤਲਵਾਰਾਂ ਚਲੀਆਂ!
गुरुद्वारा साहिब में दो गुटों में हुई झ ड़प में चले हथि यार#GurdwaraClash #WeaponsUsed#ReligiousPlaceViolence #GurdwaraIncident#ClashAtGurdwara #PunjabNews pic.twitter.com/p2H0gL1va1
— Encounter India (@Encounter_India) October 11, 2025
आरोपियों ने बाहर आने के बाद तलवारों से हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि उक्त लोग गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी और अन्य पद हासिल करना चाहते हैं। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि दो तीन लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, बाहर से आए सतनाम सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पंजाब स्तरीय समागम गुरदासपुर में करवाया जा रहा है। इसी तारीख को फाजिल्का के गुरुद्वारा साहिब में रखे गए समागम की तारीख को बदलने के लिए आज वह फाजिल्का आए थे। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया
हालांकि उधर दूसरे पक्ष के सतपाल सिंह का कहना है कि दो साल के लिए गुरुद्वारा साहिब में प्रधान बनाया गया था। अब दो साल और यानी कुल 4 साल बीत गए हैं। लेकिन गुरुद्वारा साहिब में प्रधानगी का चुनाव नहीं करवाया जा रहा। जिसे लेकर विवाद हुआ है। जिसमें उनके द्वारा चुनाव की मांग की जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सरवन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है दो तीन लोग घायल भी हुए हैं। जिस मामले में उनके द्वारा जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।