बठिंडाः जिले के रामपुरा फूल में नवनिर्मित ओवरब्रिज का आज सीएम भगवंत मान ने उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ रामपुरा फूल के विधायक बलकार सिद्ध मौजूद रहे। नवनिर्मित ओवरब्रिज को 100 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि रामपुरा फूल में नशे के खिलाफ चलाए गई मुहिम के तहत 20 गांवों ने नशे के खिलाफ खुद राखी करने का ऐलान किया है।
इस दौरान सीएम मान ने विरोधियों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने शिरोमणि अकाल दल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सामने जब भी उनका नाम ले लो, वह परेशान हो जाते है। सीएम मान ने कहाकि मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई करने को जिगरा चाहिए। इस कार्रवाई को लेकर उन्हें कई फोन आए थे।
लेकिन उनके द्वारा फिर भी कार्रवाई की गई। जिसके बाद मजीठिया अब जेल की बैरक बदलने की मांग करने लगा। सीएम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, सासंद चरणजीत सिंह चन्नी, सुखपाल खैहरा, रवनीत सिंह बिट्टू बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के हक में उतर आए। सीएम मान ने कहा कि सफेद गाड़ी में चिट्टे का मजीठिया द्वारा व्यापार किया जाता था।