होशियारपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिमक के तहत टांडा उड़मुड़ की पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन को आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत मंगवाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में ग्रुप ऑफ कैमल के द्वारा हेरोइन तैयार की गई है। आरोपियों में खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।