गुरदासपुरः त्योहारों का सीजन शुरू होते ही गुरदासपुर के बाजारों में जबरदस्त रोनक देखी जा रही है। करवाचौथ के खास मौके पर आज बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं सजने-संवरने और पूजा की खरीदारी में व्यस्त रहीं। आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के चलते बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जगह-जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं।
ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी अभियान के दौरान एक बुलेट सवार युवक पर कार्रवाई करते 5000 रुपये का चालान काटा गया, जो सरेआम बुलेट से पटाखे चला रहा था। इसके अलावा, कुछ नाबालिग वाहन चालकों के भी चालान किए गए। सतनाम सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी।
उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि वे केवल प्रशासन की गाइडलाइंस के तहत ही पटाखे बेचें और विशेष रूप से आवासीय क्षेत्रों में पटाखे न बेचें। त्योहारी सीजन में भीड़ को संभालने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए बाजारों में निगरानी की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और त्योहारों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।