हलदवानीः नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र में 2 युवकों द्वारा रॉयल स्पा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा हैकि युवकों ने जुआ खेलने के लिए कमरा मांगा था। इस दौरान मैनेजर ने मना कर दिया। आरोप है कि इसी को लकेर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और जमकर तोड़फोड़ भी की। बताया जा रहा है कि युवक खुद को छात्र संघ हल्द्वानी से बता रहे थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मैनेजर द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
कमरा देने से मना करने पर Royal Spice Restaurant में मैनेजर से मा रपी ट, जमकर की तो ड़फोड़https://t.co/gTP9pRxpUX#KeirStarmer #bcreservations #HrithikRoshan pic.twitter.com/zt5XHDnvWl
— Encounter India (@Encounter_India) October 8, 2025
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मैनेजर का कहना है कि उसने जुआ खिलाने के लिए कमरा देने से युवकों को मना किया था। जिसके बाद युवक भड़क गए और उसके साथ मारपीट करके लगे। मैनेजर ने बताया की दोनों युवक आए कहने लगे कि वह छात्र संघ हल्द्वानी से हैं, उन्हें कमरा चाहिए, जब मैनेजर ने पूछा कमरा किस लिए चाहिए तो उन्होंने कहा कि वह यहां पर ताश खेलने आए हैं।
जिसके बाद मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस बात को लेकर दोनों युवक भड़क गए। मैनेजर का आरोप है कि युवकों ने अन्य युवकों को बुला लिया जिसके बाद सभी लोगों ने जमकर रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ और मारपीट की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दबिश भी दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पड़कर कार्रवाई की जाएगी। होटल मालिक ने बताया कि सभी युवक काले रंग की कार से आए थे, जिस पर छात्र संघ लिखा हुआ था।