मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन फैंस के साथ अपने से जुड़ी अपडेट्स शेयर करता रहता है लेकिन इस बार दीपिका ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसके बाद दोनों ट्रोल हो गए हैं। एक विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अबू धाबी के टूरिज्म का प्रचार करते हुए इस वीडियो में दीपिका मुस्लिम परिधान अबाया पहनी हुई नजर आ रही है। इसके कारण कपल को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। यूजर्स ने सवाल उठाया है कि क्या उन्हें शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के परिसर में शूटिंग के दौरान अबाया पहनने के लिए मजबूर किया गया था।
View this post on Instagram
दीपिका को किया यूजर्स ने ट्रोल
सिर्फ दीपिका ही नहीं यूजर्स ने अबू धाबी सरकार की भी आलोचना कर दी है। उनका कहना है कि दीपिका ने प्रार्थना स्थल को प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने पवित्र परिसर में शूटिंग होने पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि टूरिस्ट स्पॉट या व्यावसायिक उद्देश्य के लिए मस्जिद का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्विटर पर दीपिका पादुकोण ट्रेंड भी कर रही है। उन्हें लेकर ढेरों यूजर्स ने ट्वीट भी किए हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – ‘संयुक्त अरब अमीरात ने मस्जिद के परिसर में मॉडलिंग की अनुमति देकर इसकी पवित्रता का उल्लंघन किया है। पहले रिहाना और अब भारतीय एक्टर जोड़ी के साथ। मस्जिद एक प्रार्थना स्थल है इसे पर्यटक आकर्षण के रुप में बढ़ावा देना मुझे असहज करता है’।
UAE has violated the sanctity of a mosque by allowing modelling in its premises—first by Rihanna & now by Indian actor couple. A mosque is a place of worship. That it’s being promoted as a tourist attraction sits uneasy with me.
pic.twitter.com/vVtWuwxiuF— Irena Akbar (@irenaakbar) October 6, 2025
दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – ‘दीपिका पादुकोण का माय चॉइस वाला वीडियो याद है? बिंदी पहनूं मेरी चॉइस है मैं फैसला करुंगी कि मुझे क्या कपड़े पहनने हैं। अब दीपिका पादुकोण ने वीडियो बनाई है जिसमें वो हिजाब पहनकर अबू धाबी में टूरिज्म का प्रचार कर रही है मॉय चॉइस को क्या हो गया अब’? लोगों का कहना है कि फेमिनिज्म के नाम पर लोगों को भाषण देने के बाद अब एक्ट्रेस ने बुर्का पहन लिया है और अबू धाबी में टूरिज्म प्रमोट कर रही हैं।
Remember Deepika Padukone’s video “My Choice”?
“To wear a Bindi or not, my choice”
“I decide the clothes I wear”Now Deepika Padukone has made video promoting Abu Dhabi tourism wearing Hijab.
What happened to “My Choice”? pic.twitter.com/y6bbIrqGYs
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 7, 2025
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण को ट्रोल होना पड़ा है। इससे पहले भी वह कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं। उनके माय चॉइस वीडियो पर भी काफी बवा हुआ था। इसके अलावा बीते दिनों वह संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म स्पिरिट और अश्विन की कल्कि 2 से भी बाहर हो गई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस पर तब भी लोगों ने उंगलियां उठाई थी। उन्हें अपनी मांगों के लिए गलत बताया गया था।