लुधियानाः खन्ना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने बीजा-पायल रोड के टी-प्वाइंट के गांव गोबिंदपुरा पर नाकेबंदी की हुई है। इस दौरान इंचार्ज हरदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी स्कॉर्पियो में अवैध शराब की सप्लाई के लिए जा रहा है, ऐसे में अगर गाड़ी की चैकिंग की जाए तो आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी पर स्कॉर्पियों गाड़ी नंबर PB18-D-0030 को रोककर तालाशी ली।
तालाशी के दौरान गाड़ी से 35 पेटी शराब (420 बोतल), अवैध देसी पिस्टल .32 बोर, मैगजीन, 2 रौंद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके स्कॉर्पियों भी कब्जे में ले ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मनी पुत्र जसपाल सिंह निवासी बगली कलां, थाना समराला, लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई 35 शराब की पेटियों में से 20 पेटी शराब मार्का हमीरा पंजाब BINNIE’S RASPBERRY और 15 पेट राणों सोंफी बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनदीप उर्फ मनी काफी समय से अवैध शराब की समगलिंग कर रहा था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस घटना में उसका दोस्त गुरप्रीत वर्मा उर्फ गग्गू पुत्र निर्मल सिंह, गांव बरमालीपुर, खन्ना का रहने वाला शामिल है। वह इस समय मुकद्दमा नंबर 44 09.04.2025 अ/प 109, 115, 118(1), 118(2), 74, 351, 329(3), 234(4), 190, 125, 191 बीएनएस 25/54/59 असहला एक्ट थाना दोराहा के मामले में लुधियाना जेल में बंद है। वहीं अवैध हथियार को लेकर आरोपी ने बताया कि उसे प्रवासी मजदूर ने लाकर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकद्दमा नंबर 44 09.04.2025 अ/109, 115, 118(1), 118(2), 74, 351, 329(3), 234(4), 190, 125, 191 B S N 25/54/59 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।