जालंधर, ENS: हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में और पंजाब के मैदानी इलाकों में बारिश लगातार जारी है। वही जानकारी मुताबिक हिमाचल के पहाड़ों में बर्फबारी के साथ बरसात लगातार हो रही है तो पंजाब के कई जिलों में बारिश की तेज हवाएं चलने से तापमान में 7 से 8 डिग्री पर लुढ़का है। जिससे अक्टूबर माह में ही ठंडक बढ़ गई है।
जालंधर में पिछले दो दिन से बारिश से भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं आज सुबह 4 से 5 घंटे से बारिश लगातार जारी है। ऐसे में शहर के कई हिस्सों में पानी से जलभराव होने से वाटर लॉगिंग की समस्या शुरू हो गई है। अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो शहर और गांवों में पानी भरने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार जारी की गई चेतावनी को लेकर इन जिलों में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, गुरदासपुर और पठानकोट में तेज बारिश के अलावा 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें।
अगर किसी तरह की आपात स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें। वहीं दूसरी ओर बदले मौसम से किसान अपनी फसल को लेकर चिंता में है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं व क्षेत्र में हल्की से दरमियानी बारिश हो सकती है। बारिश तथा मौसम के बिगड़े तेवरों को देखते हुए किसानों के चहरों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है, क्योंकि धान व कपास की फसले पककर तैयार खड़ी है। बारिश इसी तरह जारी रही तो फसलों को नुक्सान हो सकता है।