नई दिल्ली: अयोध्या में बना भगवान राम का मंदिर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आए दिन हजारों की संख्या में भक्त यहां भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में अब दीवाली को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही तैयारियां शुरु कर दी हैं। दीवाली पर लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते फ्लाइट्स की संख्या भी बढाई जा रही है।
स्पाइसजेट एयरलाइन ने शुरु की अयोध्या के लिए स्पेशल फ्लाइट्स
दीवाली से पहले स्पाइसजेट एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वो अयोध्या के लिए स्पेशल नॉन-स्टॉप दीवाली फ्लाइट्स शुरु करने वाले हैं। ये फ्लाइट्स 8 अक्टूबर 2025 से शुरु हो जाएगी। कंपनी के अनुसार शुरुआत में दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से रोज सीधी उड़ानें चलाई जाएगी वहीं मुंबई से भी फ्लाइट शुरु करने का विचार किया जा रहा है।
किफायती किराए पर करवाई जाएंगी फ्लाइट्स उपलब्ध
स्पाइसजेट का कहना है कि दीवाली के मौके पर अयोध्या में जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक समय और किफायती किराए पर फ्लाइट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। अयोध्या में जब से राम मंदिर बना है तब से शहर धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बन गया है। दीवाले के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है ऐसे में स्पाइसजेट की यह पहल यात्रियों के लिए राहत साबित होगी। एयरलाइन का कहना है कि जल्द ही फ्लाइट का शेड्यूल औऱ टिकट बुकिंग की जानकारी ऑफिशियस वेबसाइट और ट्रैवल पोर्टल्स पर जारी कर दी जाएगी।
बाकी एयरलाइन्स कंपनियां भी कर सकती हैं घोषणा
महार्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या से अभी के लिए 6 शहरों की फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद और हिसार के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध है। ऐसे में अब दीवाली को देखते हुए स्पाइसजेट के ऐलान के बाद यह माना जा रहा है कि बाकी एयरलाइन्स कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं।