फिरोजपुरः फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज वासी अबोहर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नौजवान मां की अस्थियां लेकर जा रहा था कि चांदमारी के निकट कार असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना के दौरान कार सवार सभी लोग गाड़ी के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और राहगीरों ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को फाजिल्का के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। मृतक सूरज मां की अस्थियां विसर्जन के लिए ब्यास जा रहा था। हादसे में घायल सभी लोग मृतक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।