लुधियानाः शहर के माल रोड पर वकील पर हमले का मामला सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित वकील पृतपाल सिंह पंचशील कॉलोनी नूरवाला रोड का निवासी है। पीड़ित ने आरोप लगाए कि आरोपी ने कहा कि वह पुलिस में है उसका मामा डीएसपी है और पिता भी पुलिस में हैं कानून हमारी जेब में है और उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
Mall Road पर युवकों ने वकील को पी टा, उतारी पगड़ीhttps://t.co/0lfYMA1nJq#VxCelineEte26 #IraniCup #KAIxLacoste pic.twitter.com/jDly99RArl
— Encounter India (@Encounter_India) October 5, 2025
जानकारी देते पीड़ित वकील पृतपाल सिंह ने बताया कि वे पिछले 5 साल से लुधियाना कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। रोजाना की तरह वो बीते कल (शनिवार) की दोपहर करीब 3:15 बजे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर कचहरी से माल रोड की ओर जा रहे थे। जब वे भारत नगर चौक के पास टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक पहुंचे,तो चिट्टी रंग की वोक्सवैगन कार साइड से आकर उनकी स्कूटी के सामने रुक गई।
इसके बाद चालक ने उतरकर गालियां देनी शुरू कर दी। जब उन्होंने कहा कि वे वकील हैं तो आरोपी ने ताना मारते हुए कहा तेरे जैसे बहुत वकील घूमते हैं कई की मैं दाढ़ी नोच चुका हूं। जब उसे समझाया कि कार गलत साइड से आ रही थी और इससे बड़ा हादसा हो सकता था,तो आरोपी ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी।
पृतपाल सिंह के मुताबिक आरोपी ने पुलिस में होने की घौंस दी। कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की मगर आरोपी नहीं रुके। इस दौरान वरिंदर सिंह ने धमकी दी कहा मेरी गाड़ी में हथियार पड़ा है कहे तो यहीं ठंडा कर दूं। जैसे ही कुछ अन्य वकील मौके पर पहुंचे आरोपी और उसका साथी कार में बैठकर फरार हो गए। अगर उनके साथी समय पर नहीं पहुंचते,तो हमलावर उन्हें जान से मार सकते थे। शिकायत मिलने पर थाना 8 की पुलिस ने प्रितपाल सिंह के बयान दर्ज किए जिसके बाद आरोपी वरिंदर सिंह और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने इंसाफ की मांग की है।