नई दिल्लीः घर में चूहों के आतंक से परेशान है तो अब परेशान होना बंद कर दें। वैसे तो बाजार में चूहे मारने वाले कई प्रॉडक्ट मिलते हैं। लेकिन अगर आप प्राकृतिक तरीका ढूंढ कर इन्हें भगा भी सकते है। इसके लिए आपको एक बिस्किट और कुछ आम रसोई के सामान की जरूरत होगी। इसके लिए आपको एक बिस्किट मीठा या नमकीन, बेकिंग सोडा, विनेगर व सरसों का तेल चाहिए।
सबसे पहला कामः एक बिस्टिक लेकर उसपर लगभग आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और बिस्किट की शेप में घोल-घोल घुमाते हुए फैला दें। इसके बाद विनेगर की कुछ बूंदें डालें, जिससे हल्का झाग बनेगा। आखिरी में थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर इसे भी फैला दीजिए। यहां तेल की खुशबू चूहों को बिस्किट की तरफ अट्रैक्ट करेगी और बाकी सामग्री अपना काम करेगी।
कैसे करना है इस्तेमालः तैयार बिस्किट को घर के उन कोनों, दरारों, किचन के निचले हिस्सों, या उन रास्तों के पास रखें जहां चूहों का आना-जाना सबसे अधिक होता है। कोशिश करें कि बिस्किट को ऐसी जगह पर रखें जहां बच्चों या पालतू जानवरों की सीधी पहुंच न हो, हालांकि यह इसमें कोई पॉइजन नहीं नहीं है, फिर भी सावधानी जरूरी है।
यह उपाय चूहों को मारने के बजाय उन्हें दूर भगाने के लिए है इससे चूहे मरने पर बदबू की दिक्कत नहीं होगी। जब चूहा इस बिस्किट को खाता है, तो बेकिंग सोडा उसके पेट में पहुंचता है। बेकिंग सोडा पेट के एसिड के साथ मिलकर गैस बनाता है, जिससे चूहे को असहजता महसूस होती है और वह बेचैन होकर घर से बाहर की ओर भागते हैं। यहां विनेगर और सरसों का तेल चूहों को अट्रैक्ट करने का काम करता है।