गुरदासपुरः जिले के गांव कोठे में एक ननिहाल की तरफ से उसकी सास के साथ मारपीट की गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला गुरबचन कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति रिटार्यड BPEO था और 4 महीने पहले उसका निधन हो गया। पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहू हरजीत कौर लंबे समय से उसके साथ मारपीट कर रही है।
कई वीडियो महिला के बेटे यानी पीड़िता के पोते चढ़तवीर सिंह ने बनाए हैं। वृद्धा ने बताया कि उसकी बहू उसके बेटे को भी परेशान करती रही है और कहती है कि सारी संपत्ति उसके नाम पर की जाए। पिछले रविवार भी उसकी बहू उससे गाली-गलौज कर रही थी, जब उसने वीडियो बनाने की कोशिश की तो बहू ने उस पर हमला करके उसका फोन छीन लिया और उसकी पिटाई की। जिसकी वीडियो उसके पोते ने बनाई है और इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने उसे चेतावनी देकर मामले में समझौता करवा दिया।
इस मौके पर वीडियो बनाने वाले पीड़ित महिला के पोते चढ़तवीर सिंह ने कहा कि उसकी मां हरजीत कौर शराब पीने की आदी है और शराब के नशे में अक्सर दादी की पिटाई करती है। उस दिन भी मां द्वारा दादी की पिटाई की गई थी। इस दौरान उसने घटना की वीडियो बना ली। पूरा मामला पुलिस के ध्यान में आया लेकिन पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने कहा वह चाहता है कि उसकी मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।