गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां के समीप लोधीनंगल क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेबों से लदा ट्रक पलट गया। हादसा एक पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ, जिसमें ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया और ट्रक में भरी सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक 5 दिन पहले श्रीनगर के सुपर बाजार से सेब लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में ट्रक के गियरबॉक्स में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ड्राइवर मेजर सिंह उसे अजनाला की ओर ले जा रहा था ताकि मरम्मत करवाई जा सके। जैसे ही ट्रक फतेहगढ़ चूड़ियां के पास लोधीनंगल पहुंचा, संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक साइड में पलट गया और सड़क किनारे खेत में जा गिरा।
हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और सेबों की कई पेटियां भी नष्ट हो गईं। मौके पर मौजूद नजदीक डेरे के लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे फतेहगढ़ चूड़ियां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही घनिए के बांगर थाना के एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। ट्रक मालिक कश्मीर सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर और रिश्तेदार रंजीत सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि स्थानीय लोग ट्रक के पलटने से हुई ट्रैफिक बाधा को हटाने में मदद कर रहे हैं।