संगरूरः जिले से साथ लगते गांव बडरुखां में लूटपाट का नंगा नाच देखने को मिला, जहां नशे की शिकायत करने को लेकर हमलावारों ने कुलविंदर सिंह के घर पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान हमलावर के पास तेजधार हथियार मौजूद थे। बताया जा रहा हैकि हमलावारों ने बाहर खड़े होकर ईंटें और पत्थर भी चलाए।
हमलावारोंने मोटरसाइकिल-स्कूटर भी क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना के दौरान जब हमला हुआ तो कुलविंदर सिंह का परिवार घर पर मौजूद था, जिन्होंने अंदर जाकर कुंडे लगाकर अपनी जान बचाई। घर के सदस्यों ने कहा कि हमने यह सोच लिया था कि अब हमारी जान नहीं बचेगी, ये तो हमें मारकर ही जाएंगे।
इस घटना में कुलविंदर के पिता की आंखों पर भी चोट आई। कुलविंदर ने कहा कि ये नशेड़ी लोग हैं, जो चिट्टे का व्यापार करते हैं और चिट्टा भी पीते हैं। हमलावारों को शक है कि हमने इनकी शिकायत पुलिस में की है, लेकिन हम किससे क्या लें, जो भी यही काम करता है। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है।