जालंधर, ENS: देश भर में त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर त्यौहारी सीजन में सरकार को चूना लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जीएसटी विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी के चलते जीएसटी विभाग की तरफ से टैक्स चोरी करने वाली फर्मों पर दबिश दी जा रही है। वहीं एक बार फिर से सबसे व्यस्त बाजार माई हीरां गेट में जीएसटी विभाग ने दबिश दी। दरअसल, जीएसटी विभाग की टीम ने श्रीराम ट्रेडिंग पर दबिश दी। चेकिंग में स्टेट टैक्स अधिकारी कुलविंदर और शैलेंद्र शामिल थे। जिन्होंने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर यह सर्च पूरी की।
विभाग की इस फर्म पर 6 घंटे तक सर्च चली। इस फर्म में स्पाइस ब्रांड की कॉपियां तैयार की जाती है। बताया जा रहा हैकि विभाग को फर्म की प्राथमिक जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। फर्म सरकार के टैक्स के रूप में कम जीएसटी जमा करवा रही है। इसके अलावा जांच के लिए बिल बुक, लूज पेपर, रिकॉर्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उक्त फर्म की पूरी जांच के बाद जुर्माना तय होगा। फर्म की सालाना 2 से 3 करोड़ की टर्नओवर है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है। कॉपी/रजिटर पर पहले 12 फीसदी टैक्स था, जो अब जीरो हो चुका है। इन्हें बनाने के लिए जिस पेपर का इस्तेमाल किया जाता है, उस पर पहले 12 फीसदी टैक्स था, जो अब 18 फीसदी हो चुका है। जिक्रयोग है कि शहर में माई हीरां गेट, अड्डा टांडा, अड्डा होशियारपुर व आसपास के एरिया में ज्यादातर व्यापारी पेपर लेकर ही कॉपियां तैयार करते हैं। इसके मुताबिक वे 18 फीसदी टैक्स स्लैब का पेपर लेकर टैक्स फ्री वाली कॉपियां तैयार करेंगे तो कॉपियां/रजिस्टर महंगे हो सकते हैं।