फरीदकोट: यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च की प्रोफेसर डॉ. पूजा चावला के नाम उपलब्धि दर्ज हुई है। 2025 के लिए विश्व की टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हुआ है। यह वैश्विक सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रकाशक एल्सेवियर के साथ मिलकर जारी की जाती है।
इस लिस्ट में डॉ. पूजा का शामिल होना उनके प्रभावशाली शोध गतिविधियों और विद्वत्ता का प्रमाण है। इस अवसर पर बीएफयूएचएस के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. राजीव सूद ने डॉ. पूजा को बधाई देते हुए कहा कि वह बीएफयूएचएस की ओर से यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल करने वाली पहली वैज्ञानिक हैं। उन्होंने डॉ. चावला को भविष्य के शोधों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और पूरा साथ देने के भरोसा भी दिलवाया।
डॉ. पूजा चावला ने वाइस चांसलर का पूरे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उनकी निरंतर प्रेरणा, उत्साहवर्धन और यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्मित अनुसंधान- सहायक माहौल ही उनकी सफलता के मुख्य कारण है। इस मौके पर छात्रा ने बताया कि हमारी मैडम हमारे मागर्दशक की इस उपलब्धि से हमें बहुत खुशी हो रही है। हम भी आने वाले समय में उनके कदमों पर चलेंगे। हमें पूरा भरोसा था कि हमारी मैडम इस मुकाम तक जरुर पहुंचेगी।