पटियाला: थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आती कृष्णा कलोनी में एक प्रवासी पुरुष द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी पिछले 15 दिनों से नाबालिक लड़कियों से गलत हरकतें कर रहा था, जिसके बारे पीड़ित लड़कियों ने इस बारे अपनी माँ को बताया था तो माँ ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने नाबालिक लड़की की माँ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह प्रवासी नाबालिक लड़कियों को टॉफियों का लालच देकर उनके साथ गलत हरकतें था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।