ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा हरोली के गांव खड्ड से संबंधित जय दत्ता को शिव सेना (शिंदे ) द्वारा हिमाचल प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। जिसे शिव सेना (शिंदे ) के प्रवक्ता एवं उत्तर भारत के समन्वयक गुलाब चंद दुबे ने जय दत्ता को प्रदान किया है। गौरतलब है कि शिव सेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ के निधन के उपरांत कार्यकरणी सदस्यों ने जय दत्ता को सर्वसम्मति से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी थी।
जय दत्ता इससे पहले जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके है। अब जय दत्ता को शिव सेना (शिंदे ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर भारत के समन्वयक गुलाब चंद दुबे ने मिलकर उन्हें 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की है। अपनी नियुक्ति पर जय दत्ता ने कहा कि शिव सेना (शिंदे) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदान की है वह उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।
उन्होने राष्ट्रीय प्रमुख एकनाथ शिंदे व उत्तर भारत के समन्वयक गुलाब चंद दुबे, आशीष दुबे, अजय सोंधी, भाग सिंह ठाकुर, राजीव मैनन, हरीश अटवाल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया है।